सीवान, फरवरी 3 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बड़हरिया - तरवारा मुख्यमार्ग के भलूआ स्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर इंटर कालेज के प्रांगण में प्रबंधन समिति सहित तमाम शिक्षकों के साथ शैक्षणिक कार्यों को सही संचालन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य सह सचिव ई आलोक कुमार ने की। बैठक में बेहतर और नियमित शैक्षणिक कार्य सहित अनुशासन तरीके से वर्ग संचालन करने पर जोर दिया गया। वही शिक्षकों के रूटीन के आधार पर ठीक ढंग से वर्ग संचालन का दिशा निर्देश दिया गया। ई आलोक कुमार ने बताया को 12 के आर्ट्स और साइंस के छात्रों को सेटअप होने से शेष बचे 12 वीं के वर्ग संचालन करने के अलावा विज्ञान और आर्ट्स प्रायोगिक करने के लिए अलग अलग जिम्मेवारियों के साथ ठीक ढंग से संचालित किया जाएगा। प्राचार्य ने कहा की अम्बेडकर कॉलेज से क्षे...