नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शैक्षणिक और शोध सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी फाउंडेशन फॉर एडवांस्ड कंटीन्यूइंग एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (आईएफएसीईटी) के तत्वावधान में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईसीटी अकादमी (ईआईसीटीए) कंसोर्टियम के तहत की गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता और आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर बी. वी. फणी (मुख्य अन्वेषक, ईआईसीटीए) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य शैक्षणिक कार्यक्रमों को मजबूत करना और विश्वविद्यालय तथा ईआईसीटीए कंसोर्टियम दोनों के प्रयासों को सहयोग देना है। इससे दिल्ली विश्वविद्यालय ...