सहारनपुर, अगस्त 1 -- देवबंद पब्लिक गल्र्स इंटर कॉलेज की ओर से शेखुल हिंद हॉल में महिलाओं और छात्राओं के लिए विशेष शैक्षणिक, नैतिक और इस्लाही (सुधार) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सिलाई सेंटर से प्रशिक्षण पाने वाली 22 छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए। गुरुवार को हुए कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा लबीबा और आलिया की तिलावत-ए-कलाम पाक से हुई। जबकि सोफिया और सिदा ने हम्द और बशरा, जुवैरिया और युसरा ने नात-ए-पाक सुनाई। कार्यक्रम में दिल्ली से आईं शिक्षाविद रुखसाना ने कहा कि छात्राओं का सबसे कीमती गहना शिक्षा है, जो पूरे समाज को संवारने का साधन बनता है। नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल फौजिया अब्दुल्ला खान, इरम उस्मानी, हबीबा, शाइस्ता परवीन, सबीहा और जैनब अर्शी ने विभिन्न प्रशिक्षणात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की और वर्तमान के हालात से ...