मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पिछले 77 वर्षों के दौरान कॉलेज ने एकेडमिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने के साथ-साथ चहुंमुखी विकास किया है। इसमें यहां के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों की महती भूमिका है। यहां के शिक्षक शोध कार्यों में गहरी रुचि ले रहे हैं। रामदयालु सिंह कॉलेज का इतिहास गौरवशाली है, आगे इसका भविष्य स्वर्णिम होगा। ये बातें शनिवार को कॉलेज के 77वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने कहीं। प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने अतिथियों, पूर्व प्राचार्यों, विश्वविद्यालय पदाधिकारियों व सेवानिवृत्त शिक्षकों का अंग वस्त्र से स्वागत किया और कहा कि सबों के सहयोग और प्रेरणा से यह महाविद्यालय सभी क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। यहां के शिक्षक शोध एवं प्रोजेक्ट कार्य में काफी बेहतर कर रहे हैं। इस ...