छपरा, अगस्त 18 -- छपरा, एक संवाददाता। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार के खिलाफ जेपी विवि के गेट पर सोमवार को धरना देकर विरोध जताया। धरना पर बैठे कार्यकर्ता अपने हाथों में स्लोगन लिखे हुए तख्ती लिए थे। काफी संख्या में छात्र-छात्राएं धरना के माध्यम से विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति और हमारा हक हमें दो जैसे नारे भी लगा रहे थे। आंदोलनकारी छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। कई छात्रों ने कहा कि परीक्षा परिणाम में हो रही देरी, सत्र प्रणाली का बाधित होना, गलत अंक पत्र का छपना, सोनपुर स्थित पी. आर. कॉलेज के अस्तित्व की समस्या, महाविद्यालयों से जुड़ी समस्या और छात्रावास की जर्जर व्यवस्था जैसी समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग कर रहे थे। प्रांत मंत्री पुरुष...