वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र की शैक्षणिक यात्रा को शनिवार को कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर विंध्याचल के लिए रवाना किया। कुलपति ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए यथार्थ के धरातल पर सीखने का अनमोल अवसर होता है। केन्द्र निदेशक प्रो. विधु द्विवेदी के नेतृत्व में यह एक दिवसीय शैक्षणिक यात्रा रवाना हुई। उन्होंने बताया कि यह यात्रा विद्यार्थियों के परस्पर समन्वय के भाव की यात्रा है। उन्हें अपने जीवन में अपने भौगोलिक ज्ञान और सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति सम्मान, समर्पण का भाव जागृत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...