पूर्णिया, जून 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शैक्षणिक अंकों के सुधार हेतु चार जुलाई तक पूर्णिया विश्वविद्यालय का नामांकन पोर्टल खुला रहेगा। सीबीसीएस स्नातक में नामांकन के लिए मिले त्रुटिपूर्ण आनलाइन आवेदन में सुधार के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने तिथि निर्धारित कर दी है। साथ ही आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटि में सुधार के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है और जारी दिशानिर्देश के तहत ही आवेदन में त्रुटि का सुधार निर्धारित तिथि तक करने का ...