नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- बालों से जुड़ी समस्याएं आजकल काफी कॉमन होती जा रही हैं। हेयरफॉल, बालों का बेजान और रूखा-सूखा दिखना, शाइन चले जाना और भी तमाम तरह की प्रॉब्लम हैं, जो ज्यादातर लोग फेस कर रहे हैं। अब इसके लिए आपको अपने न्यूट्रिशन का ध्यान तो रखना चाहिए लेकिन साथ में आप कुछ होम रेमेडीज भी ट्राई कर सकती हैं। एक बहुत ही सिंपल और इफेक्टिव होम रेमेडी है, अपने रेगुलर शैंपू में कॉफी मिलाकर हेयर वॉश करना। ये हैक सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा और कई गर्ल्स ने इसे ट्राई कर के बेनिफिट्स शेयर किए। तो चलिए पहले जान लेते हैं कि अगर आप भी ये ट्राई करती हैं, तो क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं। साथ ही इस्तेमाल करने का तरीका और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें भी जानेंगे।शैंपू में कॉफी मिलाकर बाल धोने से क्या होगा?सॉफ्ट होने लगेंगे बाल शैंपू में कॉफी मिलाकर ध...