नई दिल्ली, अगस्त 13 -- शैंपू करने के बाद बाल कई बार ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं। उनकी सॉफ्टनेस और सिल्कीनेस वापस लाने के लिए केमिकल वाले कंडीशनर का यूज करना पड़ता है। जिसकी वजह से बाल भी टूटने लगते हैं। बालों को टूटने-झड़ने से बचाने के साथ अगर उन्हें सिल्की और सॉफ्ट बनाए रखना चाहते हैं तो घर और किचन में रखी इन चीजों से बालों को धो लें। ये आफ्टर हेयरवॉश नुस्खा बालों को टूटने, झड़ने से बचाने के साथ ही सिल्की और सॉफ्ट भी बनाएगा।एप्पल साइडर विनेगर एप्पल साइडर के एक कप को दो कप पानी में मिलाकर शैंपू के बाद बालों को अगर धोया जाए तो इससे स्कैल्प का पीएच लेवल सही होता है। साथ ही डैंड्रफ और खुजली की समस्या दूर होती है। वहीं धूल-मिट्टी, पॉल्यूशन की वजह से खराब हो रहे टेक्सचर को सही करने में मदद मिलती है। जिससे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं। वहीं बालों को न...