लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में शेष बचे बच्चों का आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाए जाने का अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्ष महानिदेशक मोनिका रानी की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं, जिनकी अब तक अपार आईडी नहीं बन सकी हैं, उनके माता-पिता/अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर अपार आईडी सृजन का कार्य यथाशीघ्र पूरा कराया जाए। यह व्यवस्था ड्रॉपआउट रेट को कम करने में सहायक होगी तथा ऐसे बच्चे जो प्रतिवर्ष ड्रॉप आउट होंगे, उनको पुनः शिक्षा की मुख्य धारा में लाये जाने में सहायक सिद्ध होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...