मेरठ, जून 20 -- दो जुलाई से श्री अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। हर साल की तरह इस बार भी अमरनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव शेषनाग पर अमरनाथ सेवा समिति 29वें भंडारे का आयोजन करेगी। शुक्रवार को समिति सदस्यों ने भंडारे और शहर में निकाली जाने वाली बाबा बफार्नी की शोभायात्रा को लेकर जानकारी दी। अध्यक्ष महेश मित्तल ने बताया अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए चंदनबाड़ी और शेषनाग पर भंडारा लगाएंगे। तीन जुलाई से 9 अगस्त तक भंडारा चलेगा। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे में ड्राई फ्रूट, चाट, स्वीट कार्न चाट, खिचडी, दूध आदि रहेगा। 24 जून को पांच ट्रकों से खाद्य सामग्री बाबा औघड़नाथ मंदिर से रवाना कर दी जाएगी। अमरनाथ सेवा समिति के ओर से 22 जून को दिल्ली रोड मंगतपुरम से बाबा बफार्नी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में खाटू श्याम और शिव परिवार की झां...