जमुई, फरवरी 10 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत स्थित डुमरी जोर ग्राम पंचायत डुमरी के प्राथमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर का विषय शेल्टर होम में रहने वाले अनाश्रित महिलाओं के विषय में था। विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह तथा पारा विधिक सेवक संदीप कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया। पैनल अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने लोगों ने बताया कि हमारे आधुनिक समाज में सबसे बड़ी विडंबना है कि बुजुर्ग माता-पिता को आश्रय घरों में शरण लेना पड़ता है। ऐसे लोगों का समुचित ख्याल रखना हमारा दायित्व बनता है। इन शेल्टर होम में रह रहे बुजुर्ग लोगों को नि:शुल्क विध...