पीलीभीत, सितम्बर 8 -- रविवार रात सुभाषनगर स्थित तारीन टिकली स्कूल में बने शेल्टर होम में रह रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। सूचना पर एसडीएम सदर संजय पांडे ने तुरंत स्वास्थ्यकर्मियों को मौके पर भेजा। वहां मौजूद टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं। शेल्टर होम में मौजूद लोगों ने खुशी जताई और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त किया। अधिकारियों ने कहा कि महिला व बच्चे को पूरी देखभाल उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...