भदोही, नवम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत ज्ञानपुर स्थित शेल्टर होम का बुधवार को डीएम शैलेश कुमार औचक निरीक्षण किए। इसमें अव्यवस्थाओं को देख डीएम कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह के अंदर सुधार लाने का निर्देश दिए। चेताए कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। इस दौरान डीएम शेल्टर होम की समग्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद कर्मियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि प्रवेश द्वार की बाहरी दीवारों पर सीलन, डॉरमेंट्री हाल में टूटे तख्ते, गंदे चादर, तथा किचन की अव्यवस्थित स्थिति जैसी कई खामियां मिली। इस पर डीएम संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए प्राथमिकता के आधार पर सुधार लाने को निर्देशित किए। स्पष्ट निर्देश दिया कि सेल्टर होम में ठहरने...