अंबेडकर नगर, जून 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शेल्टर होम्स निरीक्षण समिति ने जिला कारागार एवं वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मातहतों को आवश्यक निर्देश भी दिए। वहीं निरीक्षण के उपरान्त वृद्धाश्रम में आयोजित शिविर में स्वच्छता तथा जेल के विधिक साक्षरता शिविर में वहां निरुद्ध बंदियों को कानूनी जानकारी भी दी गई। अपर जिला जज एवं प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। बीमारियों से बचाव के लिए सभी को स्वच्छता को अपनाना चाहिए। जेल में निरुद्ध बंदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीएनएसएस 479 से सम्बन्धित कोई भी विचाराधीन बन्दी जिसकी जमानत अदालत से हो चुकी है और वह जमानतदार के अभाव में रिहा नहीं हो पा रहा है तो उसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्रा...