शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- = घर में एक जीव अभियान' शुरू करने का दिया सुझाव। फोटो : 34 कृष्ण कुमार सक्सेना। शाहजहांपुर, संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सात नवंबर को सड़कों से निराश्रित गायों और कुत्तों को हटाकर सरकारी शेल्टर हाउस में रखने के निर्देशों पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के क्षेत्रीय गोसेवा प्रमुख कृष्ण कुमार सक्सेना ने असहमति जताई तथा उन्हाेंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति का मूल भाव जीव दया और सह-अस्तित्व है। गाय हमारी कृषि और पर्यावरण की आधारशिला है, वहीं कुत्ता मानव का सबसे निष्ठावान साथी है। ऐसे में इन प्राणियों को समाज से अलग करना नहीं करना चाहिए। सक्सेना ने कहा कि शेल्टर हाउसों की स्थापना जरूरी है, लेकिन उनका उद्देश्य केवल बंदी बनाना नहीं, बल्कि सेवा, संरक्षण और पुनर्वास होना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि...