गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। बब्बर शेर भरत की मौत के बाद विसरा इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई), बरेली भेजा गया है। बरेली से रिपोर्ट आने के बाद सैंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भी भेजा जाएगा। रविवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत की पुष्टि के बाद डॉक्टरों ने विसरा प्रिजर्व कर लिया था। भरत के अंदर कोई वायरस या फिर अन्य कोई बीमारी तो नहीं थी, इसकी जांच के लिए ही सैंपल बरेली भेजा गया है। इसके अलावा अन्य दूसरे जानवरों के सैंपल भी बरेली जांच के लिए भेजे गए हैं। बरेली से जांच के बाद राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भी सैंपल भेजने का फैसला चिड़ियाघर प्रशासन ने लिया है। मई में मांसाहारी जानवरों की लगातार हुई मौत के बाद सैंपल भोपाल भेजे गए थे। भोपाल से आए रिपोर...