अंबेडकर नगर, अगस्त 12 -- टांडा, संवाददाता। स्थानीय अधिवक्ता संघ सत्र 2025-26 के चुनाव में अध्यक्ष पद पर शेर बहादुर सिंह और महामंत्री पद पर राजेश कुमार सिंह निर्वाचित घोषित हुए हैं। अधिवक्ता संघ की मतदाता सूची में 112 अधिवक्ताओं का नाम सम्मिलित था, जिसमें दो अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया। कुल 110 मतों के विभाजन में अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशियों के बीच निर्वाचित शेर बहादुर सिंह को 33 मत हासिल हुए हैं। वहीं दिलीप कुमार मांझी को मात्र दो मत कम 31 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय प्रताप श्रीवास्तव 22 मत तीसरे स्थान पर रहे हैं। इनके बाद 12 मत इंद्रेश वर्मा को एवं 10 मत राम नरेश कनौजिया को हासिल हुआ। वहीं महामंत्री पद पर राजेश कुमार सिंह 60 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पारस नाथ प्रजापति से 17 मतों से आगे रहे। महामंत्र...