हल्द्वानी, अगस्त 21 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश के बाद गुरुवार तड़के चोरगलिया में शेरनाला उफान पर आ गया। जिस कारण हल्द्वानी-सितारगंज नेशनल हाईवे पर यातायात ठप हो गया। इससे पूरे कुमाऊं की लाइफ लाइन प्रभावित रही। पांच घंटे बाद हाईवे यातायात के लिए खुला। एसओ चोरगलिया राजेश जोशी ने बताया कि बुधवार रात से पहाड़ों पर लगातार बारिश होती रही। इस वजह से गुरुवार सुबह चार बजे के करीब शेरनाला उफान पर आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...