संभल, अक्टूबर 31 -- शहर की सड़कों पर गुरुवार दोपहर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। शहर का सबसे व्यस्त इलाका एक घंटे से अधिक समय तक जाम के जंजाल में फंसा रहा। शंकर कॉलेज चौराहा से लेकर पंजाब नेशनल बैंक, यशोदा चौराहा और एजेंटी चौराहे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर कारें, बाइक, ई-रिक्शा और साइकिलें रेंगती रहीं। दोपहर करीब दो बजे शेर खां सराय स्थित पंजाब नेशनल बैंक से शंकर कॉलेज चौराहा, यशोदा चौराहा से शंकर कॉलेज चौराहा, शंकर कॉलेज चौराहा से एजेंटी चौराहा तक न केवल बाइक और ई-रिक्शा बल्कि कार व अन्य वाहनों की कतार लग गई। तमाम लोग वाहन लेकर जाम में फंस गए। पुराना अस्पताल चौराहा पर तैनात होमगार्ड सौराज सिंह ने कड़ी मशक्कत कर उस क्षेत्र में यातायात को सुचारु किया, लेकिन बाकी हिस्सों में स्थिति जस...