भभुआ, अक्टूबर 31 -- (नुक्कड़ पर चुनाव/बैंक एरिया) अखिलेश श्रीवास्तव रामगढ़। शहर स्थित सुपर मार्केट का बैंक एरिया। जमा-निकासी का काम निपटाकर एसबीआई से मुराहू और बीओआई से भावनाथ निकले। छठ पर्व की छुट्टी में दूसरे शहर से आए युवाओं ने दोनों लोगों को बगल की चाय दुकान पर बुला लिया। कुछ देर में ही बेंच पर कई और लोग बैठ गए। फिर क्या था, चुनाव पर चर्चा शुरू हो गई। शुरुआत दिल्ली से छठ पूजा की छुट्टी में घर आए रणधीर ने की। ये ब्रेकिंग न्यूज है मुराहू कक्का। शेर शाकाहारी हो गए। अब मांसाहार नहीं करेंगे। मेमने, खरगोश, हिरण व अन्य जीव सब दीर्घायु हो जाएंगे। एक घाट पर पानी पिएंगे। भावनाथ बोले, भक्क यार, सपना देख के आए हो क्या। रणधीर ने मुस्की काटी और खास अदा से कहा, चुनाव का टाइम है। सियासत में सब कुछ मुमकिन है। इतना सुनते हीं अगराए मुरली ने कहा, मुराहू कक...