बलिया, मई 11 -- बलिया। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और जिले के प्रथम कलक्टर शेरे बलिया चित्तु पांडेय की जयंती पर शनिवार को सभी राजनीतिक दल के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं चित्तु पांडेय चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान पर शेरे बलिया चित्तु पांडेय अमर रहे अमर रहे के नारा लगाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि आज अपने सेनानियों के त्याग तपस्या बलिदान के कारण ही हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं और हम भारत को विकास की तरफ अग्रसर कर रहे हैं। कहा कि 1942 में शेरे बलिया चित्तु ने 14 दिन के शासन और स्वाधीनता के साथ संचालन कर बलिया का नाम विश्व में स्वर्ण अक्षर में अंकित किया। भाजपा नेत्री संध्या पांडेय ने कहा कि भारत छोड़ो को नारों को अगर बलिया में सही का चरितार्थ करने का जो काम हमारे जिले के...