बांदा, जनवरी 21 -- फोटो 10 -पहलवान को चित करने का प्रयास करता प्रतिद्वंदी। पैलानी, संवाददाता। तहसील अंतर्गत पडो़हरा गांव के शंकरजी के स्थान पर आयोजित एक दिवसीय दंगल का आयोजन हुआ। पूर्व विधायक दलजीत सिंह के प्रतिनिधि नंदू सिंह, अभय सिंह परिहार, सपा के विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद निषाद आदि ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रारंभ कराई। सबसे आकर्षक कुश्ती शेरू पहलवान जम्मू कश्मीर और विशाल पहलवान नई दिल्ली के बीच हुई। कांटे की कुश्ती में शेरू पहलवान ने निकाल दांव लगाकर विशाल पहलवान नई दिल्ली को चारों खाने चित कर दिया। नितिन पहलवान मथुरा ने टीटू पहलवान हाथरस को चारों खाने चित कर दिया। आशीष पहलवान सिसोलर ने लोचन पहलवान मथुरा को कलाजंग दांव लगाकर चारों खाने चित कर दिया। विशाल पहलवान नई दिल्ली ने नितिन पहलवान मथुरा को पट दांव लगाकर हराया। आधा दर्जन ...