मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेरूकाही शरीफ में बुधवार को दाता शाह मोहम्मद तेग अली का 69वां सालाना उर्स मनाया गया। अहले सुबह से देर रात तक उर्स के मौके पर देश के कोने-कोने से आए हजारों अकीदतमंदों ने दाता के मजार पर संदलपोशी व चादरपोशी की। कमेटी की ओर से गाजे-बाजे के साथ मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी की गई। मजार शरीफ पर कुरानख्वानी व फातेहाख्वानी भी हुई। उर्स को लेकर मजार शरीफ को रंग-बिरंगी झालरों व बल्बों से सजाया गया था। मजार शरीफ के गद्दीनशीं शाह मोहम्मद अली इब्राहिमी ने कहा कि दाता तेग अली के दरबार से कोई खाली हाथ लौटकर नहीं जाता है। जानेवाले जायरीनों के लिए मजार परिसर समेत कई जगहों पर लंगर का आयोजन किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...