गंगापार, अक्टूबर 1 -- नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरुप का महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से पूजन, हवन कर आरती उतारी। क्षेत्र के प्राचीन व नवनिर्मित देवी मंदिरों और जगह-जगह मां दुर्गा के सजाए गए भव्य पंडालों में मां जगदम्बा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने कन्याओं के पांव पखार कर भोजन कराकर उपहार भेंट किया। लाइट और झालरों से सजे पूजा पंडालों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मंगलगीत, भजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। मां दुर्गा के भव्य पंडालों में माता रानी के मंगलगीत, भजन, जय माता दी व मां शेरावाली के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...