बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित प्लेट ग्रुप लीग का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 2डी के मैदान में खेले गए मैच में शेरसा बोकारो की टीम ने वाईकेडीसीसी की टीम को 4 विकेट से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईकेडीसीसी की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से मनीष कुमार यादव ने नाबाद 45 ,आकाश कुमार ने 39, राज सिंह ने 32 व सुमन शेखर ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में शेरसा बोकारो की ओर से सुमित प्रताप सिंह ने 35 रन देकर तीन व सुभाष चंद्र शुक्ला ने 28 रन देकर दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी शेरसा बोकारो की टीम ने जीत के लिए जरूरी 115 रन 34.5 ओवर में 6 विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से सूरज कुमार ने नाबाद ...