साहिबगंज, अगस्त 29 -- साहिबगंज। साहिबगंज नगर भाजपा की ओर से नगर परिषद से शहर के संत जेवियर रोड स्थित शेरवूड पूल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना देते उसकी मरम्मति की मांग की गयी है। भाजपा नगरध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो की उक्त पुल के एप्रोच पथ का बड़ा हिस्सा बीते दिनों गंगा के बाढ़ और बारिश के कारण कटाव होकर ढह गया है। जिससे यहां पर हादसों की संभावना बनी हुई है। इस होकर रोजाना हजारों विद्यार्थी, अभिभावक, आमजनों का आनाजाना होता रहता है। पुल का किनारा धंस जाने से वहां कभी भी हादसा हो सकता है। इसे देखते उसकी मरम्मति कराने की मांग नगर भाजपा ने की है। इस पर नगर प्रशासक ने आश्वासन दिया गया की उक्त पुल के पास मिट्टी कटlव रोकने को लेकर तत्काल इसे बालू से रिफिलिंग कर पुलिया को सुरक्षित किया जाएगा एवं पानी कम होते ही त...