हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- नैनीताल। शेरवुड कॉलेज में बुधवार को 1975 बैच के पूर्व छात्रों का स्वर्ण जयंती समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य द्वार पर पूर्व छात्रों का स्वागत कॉलेज कैप्टन, हैड गर्ल, प्रिफेक्ट्स और वरिष्ठ शिक्षकों की ओर से गरिमामय ढंग से किया गया। इसके बाद सभी पूर्व छात्र विद्यालय परिसर में पहुंचे, जहां प्रार्थना सभागार में प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने उनका स्वागत किया। समारोह में सभी पूर्व छात्रों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। पूर्व छात्रों ने अपने विद्यालय का भ्रमण किया और छात्र जीवन की मधुर स्मृतियां आपस में साझा कीं। दोपहर के भोजन में उन्होंने वर्तमान विद्यार्थियों के साथ सहभागी बनकर विद्यालय के साथ अपने जुड़ाव को और प्रगाढ़ किया। विद्यालय के सभागार वेस्टन सेंटर में आयोजित मुख्य का...