हल्द्वानी, जून 5 -- नैनीताल। शेरवुड कॉलेज, नैनीताल में 156वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम जारी हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक एवं शारीरिक गतिविधियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय क्वायर से प्रस्तुत संगीतमय प्रस्तुति तथा अंग्रेजी नाटक द ट्वेल्थ नाइट के मंचन से हुई। विद्यार्थियों की अभिनय क्षमता और भाव-प्रवणता ने समस्त अतिथियों, अभिभावकों एवं दर्शकों को प्रभावित किया। इसके बाद खेल मैदान में शारीरिक प्रदर्शन का आयोजन हुआ, जिसमें मास पीटी, मशाल पीटी, टेबलायर पीटी और जिम्नास्टिक का शानदार प्रदर्शन किया गया। छात्रों की एकाग्रता, तालमेल एवं अनुशासन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस विशेष अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह मुख...