नैनीताल, सितम्बर 18 -- नैनीताल, संवाददाता। सिल्वर जोन फाउंडेशन एवं शेरवुड विद्यालय प्रबंधन की संयुक्त पहल पर गुरुवार से शेरवुड विद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। जिसमें दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, सिकंदराबाद समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 30 विद्यालयों के प्रधानाचार्य हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर शेरवुड विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही देश का भविष्य तैयार होता है। विद्यालय प्रबंधन को यह जिम्मेदारी समझनी होगी, कि मौजूदा संसाधनों के अनुरूप विद्यार्थियों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में उत्पाद की गुणवत्ता को बदला जा सकता है, लेकिन शिक्षा में की गई चूक समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्...