नैनीताल, सितम्बर 20 -- नैनीताल, संवाददाता। शेरवुड कॉलेज में शनिवार से तीन दिवसीय 13वीं अखिल भारतीय लवलीन प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य व शिक्षानिदेशक स्व. लवलीन की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। देश के विभिन्न प्रदेशों से आए 12 विद्यालयों की टीम इसमें प्रतिभाग कर रही हैं। मुख्य अतिथि बीना डिसूजा के स्वागत के बाद विशेष प्रार्थना सभा की गई। प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बताया कि पहले चरण में लिखित परीक्षा हुई। जिसमें छह विद्यालय चयनित हुए। जिसमें पाइन ग्रोव स्कूल (मसूरी), मॉर्डन स्कूल (नई दिल्ली), शेरवुड कॉलेज (नैनीताल), बसंत वैली स्कूल (दिल्ली), राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (देहरादून) तथा सेक्रेड हार्ट स्कूल (लुधियाना) शामिल रहे। पहले दिन शेरवुड कॉलेज नैनीताल व बसंत वैली स्कू...