प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सुलेमसराय स्थित शेरवानी लिगेसी परिसर में शेरावाली वेलफेयर सोसाइटी एवं शेरवानी लिगेसी परिवार की ओर से आयोजित द्वितीय विशाल दुर्गापूजा महोत्सव का शुभारंभ माता रानी के आगमन के साथ हुआ। रात्रि में जाने-माने भजन गायक सुदीप तिवारी एवं उनकी टीम ने भजनों की ऐसी प्रस्तुतियां दीं कि पूरा परिसर भक्तिरस में सराबोर हो गया। आयोजन में मुख्य अतिथि भारतीय वॉलीबॉल टीम के कोच वीर सिंह रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आर.एस. बेदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समिति ने जानकारी दी कि कल 28 सितंबर को सायंकाल माता जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस अवसर पर कॉलोनी के बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। साथ ही बच्चों के बौद्धिक एवं रचनात्मक विकास ...