प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सुलेमसराय स्थित शेरवानी लिगेसी परिसर में शेरावाली वेलफेयर सोसाइटी एवं शेरवानी लिगेसी परिवार की ओर से आयोजित द्वितीय विशाल दुर्गापूजा महोत्सव का रंगारंग आगाज़ शनिवार को हुआ। माता रानी की प्रतिमा के आगमन के साथ ही पूरे परिसर में भक्तिमय माहौल बन गया। रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक सुदीप तिवारी एवं उनकी टीम ने भजनों की ऐसी प्रस्तुति दी कि पूरा वातावरण जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर भारतीय वॉलीबॉल टीम के कोच श्री वीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री आर.एस. बेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे। अतिथियों ने आयोजन समिति और कालोनीवासियों की पहल की सराहना की। सोमवार (29 सितंबर) को महोत्सव के तहत बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आ...