नैनीताल, दिसम्बर 5 -- नैनीताल। शेरवानी क्षेत्र में रोजाना बिजली आपूर्ति ठप होने की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को विद्युत विभाग के एसडीओ प्रियंक पांडे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि शेरवानी क्षेत्र में सुबह और शाम हर दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहती है, जिससे क्षेत्र की जनता को खासकर सर्दियों में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में बिजली आपूर्ति में हो रहे लगातार व्यवधान और लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में ललित ढैला, राजेंद्र बिष्ट, शंकर अधिकारी, हेमा पांडे, संजय साह, गोपाल सिंह बोरा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...