प्रयागराज, अगस्त 11 -- जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में सोमवार को उद्योगों के पुराने मामले उठे। इस दौरान शेरवानी इंडस्ट्री की ओर से सूबेदारगंज में बन रहे 50 बेड के अस्पताल को 120 बेड का करने की मांग उठी। यह मांग पिछली कई बैठकों से की जा रही है। संगम सभागार में हुई बैठक में डीएम ने अफसरों को इसका निस्तारण करने के लिए कहा। इसके साथ ही होटल प्रेसिडेंसी का एक प्रकरण लंबे समय से चल रहा है। बिजली विभाग ने कमर्शियल का कनेक्शन दिया है, जबकि होटल वाले इंडस्ट्रियल के कनेक्शन की मांग कर रहे हैं। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अफसरों को निर्देश दिया कि तत्काल निस्तारण कराएं। ऋण योजनाओं के लिए जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा को निर्देशित किया कि सभी ऋण योजनाओं में शासन के मंशानुरूप लक्ष्यों की प्रगति अनिवार्यरूप से हो। औद्योगिक अस्थान फूलपुर के भूमि के...