भागलपुर, मई 22 -- नगर पंचायत पीरपैंती के शेरमारी चौराहा पर भागलपुर-पीरपैंती पुलिस एवं संजीवनी गंगा द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने किया। इस अवसर पर विभिन्न वाहनों पर चल रहे यात्रियों को नियमानुसार, सावधानीपूर्वक सड़क पर परिचालन करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। सैकड़ों लोगों खासकर दोपहिया वाहन सवार लोगों, युवाओं को हेलमेट पहन एवं ड्राइविंग लाइसेंस तथा जरूरी कागजात साथ लेकर चलने को कहा गया। थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों तथा संजीवनी गंगा के समाजसेवी अनुरंजित कुमार, मो. अयाज, मो. साजिद उर्फ लाल आदि ने युवाओं और युवतियों को भी जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...