सहारनपुर, जनवरी 21 -- उतम शुगर मिल शेरमऊ ने सात जनवरी 2026 तक खरीदे गये गन्ने का समस्त गन्ना मूल्य का भुगतान रुपये 109498290.15 किसानों के खातो मे भेज दिया है। चीनी मिल के वरि० उपाध्यक्ष डॉ. सुखविन्दर जीत सिंह के हवाले से इन्द्र प्रकाश यादव अति. प्रबन्धक मानव संसाधन एंव प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई है। वरि० उपाध्यक्ष डॉ. सुखविन्दर जीत सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे अपना समस्त गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति कर अपने बेसिक कोटे को अवश्य बढाये साथ ही बसन्त कालीन गन्ना बुवाई हेतू अपना-अपना गन्ना बीज सुरक्षित कर ले, उन्होंने गन्ने की उन्नतशील गन्ना प्रजाति को.-0118, को.-15023 को.लख-14201 की ज्यादा क्षेत्र मे बुवाई करने का सुझाव दिया। वरि० उपाध्यक्ष ने आगे भी इसी गति से गन्ना मूल्य भूगतान करने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...