मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- नरायनपुर। वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर स्थित शेरपुर से नरायनपुर पुलिस चौकी तक मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस मार्ग पर पैदल चलना दुश्वार हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने एक वर्ष पूर्व इस मार्ग का निर्माण कराया था। वहीं, बारिश में लोक निर्माण विभाग का ठेकेदार सड़क के गड्ढों को पाटने के लिए गिट्टी और मिट्टी डाल दिया। अब गिट्टी उखड़ जाने से यह मार्ग खतरनाक हो गया हैं। सड़क से गुजर रहे भारी वाहनों के टायर से गिट्टी छिटक कर राहगीरों को चोटहिल कर देती है। वहीं, भारी वाहनों के आवागमन से उड़ रहें धूल के गुबार से आम राहगीरों के साथ बाजार वासियों का रहना मुश्किल हो गया है। क्षेत्रीय लोगों ने अविलम्ब मरम्मत कराए जाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग एक वर्ष पूर्व बने मार्ग को ध्वस्त होने के बाद भी विभागीय अधिक...