मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, वसं। शेरपुर पंचायत के सरपंच नंदन कुमार झा ने गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन व उप श्रम अधीक्षक को पत्र भेजा है। डीएम को भेजे पत्र में शेरपुर स्थित बीपीसीएल के आसपास की बस्ती व चालक-खलासियों की सुरक्षा की बात की है। पत्र में लिखा है कि बीते 26 फरवरी को नोजल फटने से टैंकर का खलासी दीपक पासवान के हाथ और रीड की हड्डी टूट गई है, जिसको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। पत्र में लिखा है कि बीपीसीएल शेरपुर के आसपास 25 से 30 हजार घनी आबादी वाले गांव हैं। लोग हर समय डरे रहते हैं। बीते 15 से 20 साल से शेरपुर स्थित बीपीसीएल में डीजल व पेट्रोल की लोडिंग होती आ रही है। यहां से पेट्रोल पंप तक टैंकर से 12000 लीटर तेल ट्रांसपोर्ट किया...