जहानाबाद, जनवरी 31 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के शेरपुर संकुल संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संकुल समन्वयक दीपू रजक एवं संकुल व्यवस्थापक पप्पू रजक ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में संकुल क्षेत्र के मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्राथमिक सेक्शन के शिक्षक शिक्षिका अपने टीएलएम की प्रदर्शनी लगाकर निपुण भारत मिशन के थीम पर शैक्षणिक गतिविधियों में उसके प्रयोग पर जानकारियां दी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित ने कहा कि प्राथमिक सेक्शन में बच्चो को शैक्षणिक गतिविधियों में टीएलएम के माध्यम से शिक्षण देना काफी रोचक एवं समझ के साथ शिक्षा कौशल उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि पहले बच्चे अपने कला कौशल से कबाड़ से जुगाड के तर्ज पर एक से बढ़कर एक टीएलएम बनाते थे। आज शिक्षक ...