पीलीभीत, जून 4 -- नकाबपोश बदमाशों द्वारा तमंचा की नोक पर लूटपाट करने के मामले में पुलिस का दावा है कि वह खुलासे के करीब पहुंच गई है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और इसमें अहम सुराग भी हाथ आए हैं। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां में चमन के घर दो जून की रात दो नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर तमंचा के बल पर लूटपाट की थी। इसमें गांव की पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों की भी लापरवाही सामने आई थी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरु की तो घटना प्रथम दृष्ट्रया संदिग्ध लग रही है। खुलासे को लेकर पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। कुछ अहम सुराग हाथ आएं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...