हापुड़, नवम्बर 9 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में रजवाहे के पुल पर लगा बिजली का खंभा इन दिनों गंभीर खतरे का कारण बना हुआ है। पुल पर लगा खंभा टूटकर एक ओर झुक गया है। खंभे को गिरने से रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर तार बांधकर अस्थायी रूप से उसे संभाला गया है, लेकिन यह व्यवस्था बिल्कुल असुरक्षित बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रजवाहे का यह पुल क्षेत्र की मुख्य राह है, जिससे रोजाना कई किसान भैंसा-बुग्गी, ट्रैक्टर और बाइक से गुजरते हैं। यही नहीं, गांव के स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से स्कूल आने-जाने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि टूटे खंभे पर तारों में करंट प्रवाहित रहता है और यह किसी भी समय बड़ा हादसा करा सकता है। बरसात या तेज हवा के दौरान स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग औ...