मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर कायस्थ टोला में तेज रफ्तार चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। इससे घर में मौजूद लोगों को हल्की चोटें आई। शनिवार को हुए इस हादसे में घर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर सरकार का बोर्ड लगा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में होने के कारण वह असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसा होते ही वाहन में सवार तीन युवक मौके से फरार हो गए। जबकि उसके ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर को हिरासत में लिया। घर के मालिक उदय चौधरी ने पुलिस में शिकायत की है। थानेदार ने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...