जहानाबाद, नवम्बर 17 -- सदस्यों ने शेरपुर पैक्स प्रबंधक को पद से हटाने का प्रस्ताव किया पारित पैक्स प्रबंधक के अड़चन के कारण नहीं हो रही थी धान की खरीद करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के शेरपुर पैक्स में सोमवार को सदस्यों की मांग पर असाधारण आमसभा का आयोजन किया गया। पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस आमसभा में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष सदस्य मौजूद रहे। सभा में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि विगत वर्ष पैक्स प्रबंधक की मनमानी और लापरवाही के कारण कृषि एवं सार्वजनिक वितरण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएँ प्रभावित हुई थीं, जिससे किसानों तथा आम सदस्यों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सदस्यों के अनुसार सरकार द्वारा चलाई जा रही धान अधिप्राप्ति योजना, हरित कृषि योजना तथा जन वितरण प्रणाली के कार्य बा...