सहारनपुर, मई 22 -- मिर्जापुर पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए क्षेत्र में धरपकड़ अभियान चलाया। पुलिस ने गांव शेरपुर पेलो के जंगल में चलाई जा रही शराब की अवैध भट्ठी के साथ एक शराब तस्कर को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व उपकरण बरामद किए। बुधवार को मिर्जापुर थाना प्रभारी अजय कुमार द्वारा थाने के उप निरीक्षक भुपेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए गांव शेरपुर पेलो के जंगल में छापेमारी की। इस दौरान एक शराब तस्कर जसबीर पुत्र विक्रम निवासी ग्राम शेरपुर पेलो थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 15 लीटर कच्ची शराब व 100 लीटर लहन एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्कर का चालान कर उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...