जहानाबाद, जुलाई 31 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड एवं कुर्था प्रखंड सहित गया जी जाने वाले कई संपर्क पथ को जोड़ने वाले शेरपुर पुनपुन नदी पर बने पुल की मुखिया ने मरम्मत कराई। अप्रोच पथ के खराब हो जाने से काफी खतरनाक हो गया था। बारिश होने के बाद इस अप्रोच पथ से पुल पर चढ़ने में गाड़ियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।बारिश होने पर चालक एवं वाहन स्वामी वैकल्पिक रास्ते का उपयोग करते है। इधर कुछ हफ्तों में कई दोपहिया बाइक सवार आते जाते गिरकर जख्मी भी हुए है। अप्रोच पथ के खराब होने पर वंशी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने स्थानीय शेरपुर पंचायत की मुखिया सुनीता देवी से मरम्मत कराने के लिए बात की।जनहित में सुरक्षा का कार्य देखते हुए मुखिया प्रतिनिधि ने खतरनाक हो चुके अप्रोच पथ की गुरुवार को मरम्मती कराई। इन्होंने...