सहारनपुर, मई 1 -- बडगांव शेरपुर के निजानन्द आश्रम में चलने वाले साप्ताहिक 95वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बुधवार को 108 पारायण महायज्ञ के साथ हुआ। दूरदराज से आए प्रणामी पंथ के अनुयाइयों ने परमहंस महाराज राम रतन दास की समाधि पर मत्था टेककर मनौती मांगी। बुधवार को निजानन्द आश्रम शेरपुर में परमहंस रामरतन दास ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले साप्ताहिक 95वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विधि-विधान के साथ 108 महापारायण पाठ के साथ शुभारंभ हो गया। प्रणामी पंथ के हजारों अनुयाइयों ने आश्रम में पहुंचकर परमहंस रामरतन दास की समाधि पर मत्था टेककर मनौती मांगी। आश्रम के व्यवस्थापक राजकुमार पालीवाल ने बताया वार्षिकोत्सव में दूरदराज से आए संतों की मुखवाणी से साप्ताहिक पारायण,झीलन उत्सव,पठन पाठन, शोभायात्रा, सांस्कृतिक गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। -- दूल्...