पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पूरनपुर। धनाराघाट रोड पर कुंडे के पास बोरी में प्रतिबंधित पशु के अवषेश पड़े मिलने से खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अवशेष कब्जे में ले लिए। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गुरुवार को धनाराघाट रोड पर शेरपुर कुंडे के पास नाले में एक बोरी में गौवंशीय पशु के अवशेष पड़े हुए थे। संजय कुमार नाम के एक युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीओ डा. प्रतीक दहिया और क्राइम इंस्पेक्टर अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने नाले से बोरी निकलवाई। इसमें खाल और अन्य अवषेश मिले। पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर अवशेषों का परीक्षण कराया गया। जांच में अवशेष गौवंशीय पशु के निकले। जानकारी लगते ही राष्ट्रीय बजरंग के क...