बिजनौर, नवम्बर 1 -- गांव शेरपुर अभि में किसान के खेत में बनी मजार पर रातोंरात टिनशेड डालकर पक्के चबूतरे का निर्माण कर दिया गया। शनिवार सुबह इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नए निर्माण कार्य को ध्वस्त कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। गांव शेरपुर अभी उर्फ अभीपुरा निवासी किसान लोटन सिंह (80 वर्ष) के खेत में मजार पर पुस्ता निर्माण और टिनशेड डाल दिया गया। शनिवार को जब किसान का पुत्र नरेश खेत पर पहुंचा तो टीन शेड और चबूतरा देख उसके होश उड़ गए। किसान की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी सिटी कृष्ण गोपाल, आईपीएस/सीओ गौतम राय, नायब तहसीलदार अमित कुमार, थाना प्रभारी सत्येंद्र मलिक ने जांच पड़ताल के बाद मजार के चारों ओर बना नया चबूतरा, टिनशेड और मौके पर बने दान पात्र को तुड़...