पीलीभीत, अगस्त 5 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में सोमवार -मंगलवार मध्यरात्रि लगभग एकबजे चोर होने की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया गया कि गांव में तीन संदिग्ध लोगों को घूमते देखा गया। जिसके बाद यह खबर तेजी से फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर बाहर निकल आए और संदिग्धों की तलाश में इधर-उधर दौड़ने लगे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की, लेकिन कहीं भी संदिग्ध लोगों का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी। हालांकि संदिग्ध लोगों को कुछ लोगों स्वयं देखा है। पुलिस ने लोगों से बिना पुष्टि के किसी भी सूचना को न फैलाने की अपील की है।

हि...